शिक्षकों को अब नई गाइडलाइन के अनुसार मिलेगी छुट्टी, अवकाश देने का नियम बदला.....
शिक्षकों की परेशानियों को देखते हुए इसको लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बीएसए को अब नई गाइडलाइन से अवकाश देने की घोषणा की है। समय...
शिक्षकों की परेशानियों को देखते हुए इसको लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बीएसए को अब नई गाइडलाइन से अवकाश देने की घोषणा की है। समय...
शिक्षकों की परेशानियों को देखते हुए इसको लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बीएसए को अब नई गाइडलाइन से अवकाश देने की घोषणा की है। समय निर्धारित होने के बावजूद कई जनपदों में इसका सही से पालन नहीं हो रहा है। मानव संपदा पोर्टल की समीक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग में अवकाश के नाम पर देरी व शोषण के मामलों के चलते महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बेसिक शिक्षाधिकारियों व खंड शिक्षाधिकारियों को चेतावनी देते हुए सुधार के निर्देश दिए हैं।
वहीं दूसरी ओर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला ने आरोप लगाया है कि अवकाश स्वीकृत करने के नाम पर सुविधा शुल्क लिया जाता है। कई ब्लॉकों में तो बिना सुविधा शुल्क लिए शिक्षकों के अवकाश नहीं मिलता है। वहीं, चयन वेतनमान, प्रोन्नति वेतनमान तथा एरियर भुगतान के लिए बीएसए व लेखाधिकारी कार्यालय में भी सुविधा शुल्क लिया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि समीक्षा के इस आधार पर माना गया कि 119 विकास खंडों में मानव संपदा पोर्टल से अवकाश के लिए आवेदन के निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है।
शिवांग