लविवि में मिशन शक्ति के अंतर्गत पोस्टर एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
लविवि में मिशन शक्ति के अंतर्गत पोस्टर एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन


अर्थशास्त्र विभाग,लखनऊ विश्विद्यालय ने मिशन शक्ति के अंतर्गत पोस्टर एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जिसमें 60 छात्र छात्रायों ने भागीदारी दी। पोस्टर का थीम महिलाओं एवं बच्चो की तस्करी और बाल श्रम था। वाद विवाद प्रतियोगीता का शीर्षक था- क्या लैंगिक समानता प्राप्त की जा सकती है ? अर्थशास्त्र विभाग के विभागयाध्यक्ष प्रोफ मनोज कुमार अग्रवाल ने इस कार्यकम में महिला सशक्तिकरण में अपने ओजस्वी विचार रख कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

डॉ रोली मिश्र, अर्थशास्त्र विभाग ने इस कार्यकम का संयोजन किया जिसमें उनका सहयोग विभाग के डॉ अशोक कुमार कैथल व डॉ शशीलता सिंह ने दिया।

प्रोफ संगीता रानी, जंतु विज्ञान एवं डॉ कमर इकबाल अरेबिक विभाग ने पोस्टर प्रतियोगिता के जज रहे और डॉ अनुपमा सिंह, सांख्यिकी विभाग एवं डॉ माद्री ककोटी, भाषा विज्ञान, वाद विवाद प्रतियोगिता को जज किया। पोस्टर प्रतियोगिता में स्तुति अस्थाना, रोशनी रावत, अंशी शर्मा और शिवांगी आर्य को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ, और वाद विवाद प्रतियोगिता में राज तिवारी और सूर्यांशी निगम विजयी रहे।

शिवांग

Next Story
Share it