लविवि में समाज और संघर्ष नाटक का हुआ मंचन, कुलपति ने किया सबका उत्साह वर्धन....

  • whatsapp
  • Telegram
लविवि में समाज और संघर्ष नाटक का हुआ मंचन, कुलपति ने किया सबका उत्साह वर्धन....

.

महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों को खुद की सुरक्षा, सम्मान व स्वालंबन के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान 'मिशन शक्ति' अभियान अपने चरम पर है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 16 दिसंबर (बुधवार) को अर्थशास्त्र विभाग में स्त्री, समाज और संघर्ष नामक नाटक का मंचन अर्थशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। इस नाटक के माध्यम से समाज में स्त्री के संघर्ष को दिखाया गया और ये संदेश दिया कि सभी के सहयोग से हम किस प्रकार से स्त्री के संघर्ष को सरल बना सकते हैं। इस कार्यक्रम में लखनऊ विश्विद्यालय के माननीय कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने नारी शक्ति पर अपने विचारो से कौटिल्य सभागार में उपस्थित सभी का उत्साह वर्धन किया।

कार्यकम में प्रो शीला मिश्र, मिशन शक्ति की समन्वयक, अर्थशात्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मनोज कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे तथा इस पूरे कार्यकम का आयोजन डॉ रोली मिश्र के निर्देशन में किया गया। प्रो राजीव मनोहर, डॉ गीतांजलि मिश्र, डॉ अनुपमा सिंह, डॉ कमर इकबाल, डॉ अजय प्रकाश, डॉ अतुल श्रीवास्तव , डॉ संजीव कुमार, डॉ शशीलता सिंह भी इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहे।

शिवांग

Next Story
Share it