सिन्धी भाषा के प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन राशि में बढोत्तरी....

  • whatsapp
  • Telegram
सिन्धी भाषा के प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन राशि में बढोत्तरी....

...

उत्तर प्रदेश सिन्धी अकेडमी ने सिन्धी भाषा के प्रोत्साहन के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दोगुनी कर दी है। गुरुवार को इंदिरा भवन स्थित अकेडमी कार्यालय में अकेडमी उपाध्यक्ष नानकचंद लखमानी व निदेशक कल्लू प्रसाद द्विवेदी ने यह जानकारी दी। नानक चंद ने बताया कि कक्षा तीन से परास्नातक तक के छात्र खनाओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दोगुनी की गई है। जिसमें कक्षा तीन से पांच तक 1200 रुपये, कथा छह से आठ तक 2000 रुपये, कक्षा नौ से दस तक 3500, कक्षा 11 से 12 तक 5 हजार, छह हजार सातक और परास्नातक व दूसरे व्यं में पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होने पर सात हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

इसके अलावा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले विद्यार्थियों में हाई स्कूल से एक को और इंटरमीडिएट से एक को 11-11 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। सिन्धी शिक्षामित्र प्रोत्साहन सम्मान सम्मरोह कानपुर में 19 दिसंबर को होगा, जिसमें विभिन्न पाठशालाओं के सौ छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 24 दिसंबर को भारत रल अटल जी की जयंती पर शाम तीन बजे जवाहर भवन लखनऊ में संगोष्ठी होगी। 25 व 30 दिसंबर को ऑन लाइन सिन्धी झओं की प्रतियोगिता होगी। सिन्धौ संगो व चेक वितरण समारोह आगरा में दो जनवरी को होगा। इसके अलावा 26 जनवरी को सिन्धी ओडमो को शंको गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी।

शिवांग

Next Story
Share it