कोरोना से बचें, अपनो को बचाये। जब तक दवाई नही, तब तक ढिलाई नहीं।।
प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, लखनऊ द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों के आचार व्यवहार में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे 10...
प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, लखनऊ द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों के आचार व्यवहार में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे 10...
प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, लखनऊ द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों के आचार व्यवहार में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे 10 दिवसीय प्रचार अभियान के क्रम में आज नेशनल पी. जी. कालेज, लखनऊ में एक संगोष्ठी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में ब्यूरो के संयुक्त निदेशक सुनील शुक्ल, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नीरजा सिंह और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने कोरोना के लक्षणों, संक्रमण से बचने के लिए किए जाने वाले उपायों और बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक श्री शुक्ल ने आगामी दिनों में होने वाले टीकाकरण के दौरान किसी भी तरह की भ्रांति से लोगों को जागरुक करने के लिए छात्र छात्राओं से अपनी भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही पूरे समाजे के लिए घातक हो सकती है। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा सही उत्तर दिए जाने पर उन्हें प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। संयुक्त निदेशक श्री शुक्ल और डॉ. सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्या डॉ. सिंह ने महाविद्यालय परिसर में किए गए उपायों की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इस महामारी पर विजय प्राप्त करने के लिए जन जागरुकता ही एक मात्र माध्यम है। कार्यक्रम का संचालन ब्यूरो के तकनीकी सहायक श्री राजेश बरनवाल ने किया।