बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में मनाया गया पराक्रम दिवस

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में मनाया गया पराक्रम दिवस


सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर राजधानी के विभिन्न संस्थानों में इसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया | बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में २० यूपी गर्ल्स बटालियन व ६७ यू पी बटालियन एनसीसी, एनएसएस व विश्वविद्यालय की अन्य छात्र छात्राओं ने मिलकर सुभाष चन्द्र बोस के 125 वी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया|

विश्वविद्यालय के इंचार्ज कुलसचिव प्रो. एस विक्टर बाबू ने सुभाष चन्द्र के बारे में विचार व्यक्त करते हुए बताया की इन जैसे महापुरुषों ने राष्ट्र प्रेम में अपना सर्वस्व निछावर कर दिया | आज हम सभी को उनका अनुसरण करना चाहिए और उसी प्रकार प्रत्येक इंसान को अपना हर काम देशहित में सोच कर करना चाहिए।

प्रो. बी एस भदौरिया ,छात्र कल्याण अधिष्ठाता, बीबीएयूं ने अपने कहा कि आज के युवा को बोस के आदर्श, त्याग , और मूल्यों से प्रेरणा लेकर समाज कल्याण में अपना योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन (डॉ) राज श्री और ले. (डॉ) मनोज डडवाल के साथ एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ तरुना भी उपस्थित रहीं।









Next Story
Share it