एलयू में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
एलयू में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन


उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार वर्ष 2021 को चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने के उपलक्ष्य में पहला आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 04 फरवरी, 2021 को किया गया। जिसका उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो अलोक कुमार राय ने चौरी-चौरा घटना के महत्व और प्रासंगिकता के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया। तत्पश्चात प्रो अरूप चक्रवर्ती ने इस घटना के बारे में अपना अमूल्य व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके बाद छात्र अविनाश और आदित्य ने देशभक्ति गीत का अलग-अलग प्रस्तुतीकरण दिया। चांसलर मेडल धारक शिवांश ने इस ऐतिहासिक घटना से संबंधित एक संक्षिप्त भाषण दिया।

कार्यक्रम के अंत में, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो पूनम टंडन और कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रोफेसर टंडन ने बताया की इस ऐतिहासिक घटना पर केंद्र सरकार ने एक डाक टिकट जारी किया है, जिसमे विश्वविद्यालय के अपने शताब्दी वर्ष में जारी हुए डाक टिकट की झलक दिखाई पड़ती है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन निदेशक, सांस्कृतिकी प्रो. राकेश चंद्र और सहायक निदेशक डॉ. प्रशांत शुक्ला द्वारा किया गया।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it