एलयू में मिशन शक्ति के तहत यौन अपराध कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
एलयू में मिशन शक्ति के तहत यौन अपराध कार्यक्रम का हुआ आयोजन



व्यवसाय प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय ने 5 फरवरी, 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम 'योन अपराध' किशोरावस्था में किशोर एव किशिरियों को समर्थन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को प्रशासन विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ रितु नारंग द्वारा आयोजित किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और इस कार्यक्रम को शुरू करने के लिए सरकार की सराहना की। उन्होंने लोगों को यौन शोषण के बारे में जागरूक किया और युवाओं को खुले में उनके खिलाफ बोलने का साहस विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कई प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली स्पीकिंग और पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम में 110 लोग उपस्थित रहे। प्रिया त्रिपाठी ने स्पीकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता। द्वितीय पुरस्कार सुधांशु त्रिवेदी ने जीता। डॉ अलका मिश्रा, डॉ सुनीता श्रीवास्तव और डॉ किरणलता डंगवार निर्णायक मंडल में मौजूद रहे। उन्होंने सक्रिय योगदान के लिए विभाग के अध्यक्ष श्री संजय मेधावी की सराहना की।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it