एलयू में सुशासन विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram
एलयू में सुशासन विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन


लखनऊ विश्वविद्यालय के अटल सुशासन पीठ लोक प्रशासन विभाग में सुशासन विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पवन कुमार आई ए एस, विशेष सचिव मौजूद रहे। अपने उदबोधन में उन्होंने सुशासन में नीति निर्माण की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए, सुशासन के व्यवहारिक पक्षों को विस्तार पूर्वक बताया। सुशासन विषय के व्यवहारिक आयाम पर प्रकाश डालते हुए प्रो मनोज दीक्षित ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।

कार्यक्रम का संचालन दीप्ति शुक्ला और सौम्या दास ने किया। व्याख्यान में डॉ अमित कुमार पांडेय, प्रो एन एल भारती, डॉ श्रद्धा चन्द्रा, डॉ सुशील चौहान, उत्कर्ष मिश्र, अविनाश, डॉ खुर्शीद एवं विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Next Story
Share it