लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक एवं पीएचडी में प्रवेश प्रारंभ, हेल्पलाइन नंबर जारी

  • whatsapp
  • Telegram
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक एवं पीएचडी में प्रवेश प्रारंभ, हेल्पलाइन नंबर जारी
X

....

लखनऊ विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफ़ेसर बी के शुक्ल ने आज विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों एवं पीएचडी पाठ्यक्रम के आनलाइन आवेदन का प्रारंभ प्रवेश कार्यालय में किया। स्नातक पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि 20 अप्रैल 2021 है ( विलम्ब शुल्क के साथ 27 अप्रैल है) पीएचडी (2020-21) के आवेदन की अन्तिम तिथि 15 अप्रैल है।(विलम्ब शुल्क के साथ 22 अप्रैल है)

आवेदकों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय ने हेल्पलाइन न० जारी किए हैं।

आवेदकों के लिए हेल्प लाइन नंबर :

0522-4150500

7897999211

7897992062

(उपरोक्त न० पर प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक आवेदक बात कर सकते हैं।)

निम्न नम्बरों पर प्रांत: 11 बजे से 4 बजे तक दिनांक 10 मार्च से आवेदक फार्म सम्बन्धित

प्रश्न पूछ सकते है।

7991205011

7991205008

7991200640

7991200657

7991200516

इसके अतिरिक्त https://youtu.be/cBsCmvjmBaA पर जाकर आवेदक फार्म भरने की जानकारी कर सकते हैं।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it