जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में पैरेंट -टीचर मीटिंग का आयोजन
नैक तैयारियों के मद्देनजर लगातार आंबेडकर विश्वविद्यालय में तैयारिया चल रही है , इसी क्रम में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में पैरेंट -टीचर मीटिंग का...
नैक तैयारियों के मद्देनजर लगातार आंबेडकर विश्वविद्यालय में तैयारिया चल रही है , इसी क्रम में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में पैरेंट -टीचर मीटिंग का...
नैक तैयारियों के मद्देनजर लगातार आंबेडकर विश्वविद्यालय में तैयारिया चल रही है , इसी क्रम में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में पैरेंट -टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया | इस मीटिंग के संयोजक कुंवर सुरेन्द्र बहादुर ने सभी छात्रो के अभिवावकों का स्वागत किया और उनसे विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे |
लगभग ज्यादातर लोगो ने कहा की हम जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के द्वारा कोरोना काल में की जा रही पढाई से संतुष्ट है और उनको कोई समस्या नहीं है | कई अभिवावकों ने विभाग के टीचर और उनके मार्गदर्शन को न सिर्फ सराहा बल्कि बताया की उन्हें इस बात की ख़ुशी है की उनके बच्चे भारत के अच्छे विश्वविद्यालय में पढ़ रहे है |
विभाग के सारे शिक्षक अच्छे है और हमारे बच्चों का ख्याल रखते है | आने वाले समय में आंबेडकर विश्वविद्यालय निश्चित ही भारत के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की श्रेणी में होगा |
इस मीटिंग में विभागाध्यक्ष प्रो. गोपाल सिंह , प्रो. गोविन्द जी पाण्डेय , डॉ. महेंद्र पाधी, डॉ. रचना गंगवार, डॉ, लोकनाथ , डॉ. अरविन्द सिंह के अलावा भारी संख्या में छात्र और उनके माता -पिता शामिल हुए |
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुवर सुरेन्द्र बहादुर ने किया |