लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन प्रारम्भ.

  • whatsapp
  • Telegram
लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन प्रारम्भ.

..

लखनऊ विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन प्रारम्भ हो रही है। विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों -

M.A., M.Sc., M.com., Masters., LL.B., LL.M. , MVA, (Fine Arts) B.Lib.I.Sc., M.Lib.I.Sc. के सत्र 2021-22 की प्रवेश की प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया आनलाइन प्रारंभ हो गई है। परास्नातक आवेदन फार्म की फ़ीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग , EWS के लिए 1000 रुपये एवं अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए 500 रूपये है। फार्म की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है। 1000 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ अन्तिम तिथि 07 मई है। इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों MBA, MTTM

के प्रवेश फार्म आनलाइन जारी कर दिए हैं। आवेदन फार्म की फ़ीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग , EWS के लिए 1600 रुपये एवं अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए 800 रुपये है। फार्म की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है। 1000 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ अन्तिम तिथि 7 मई है।

आवेदक आवेदन से सम्बन्धित विस्तृत विवरण के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in के admission page से कर सकते हैं। प्रवेश सम्बन्धित सम्पूर्ण दिशानिर्देश, अहर्ता, सीटें , अवधि सभी विवरण भी website पर ही उपलब्ध है ।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it