सीबीएसई ने कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने का दिया विकल्प...

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सीबीएसई ने कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने का दिया विकल्प...



सीबीएसई ने कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते सत्र 2020-21 में दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प दिया है। जानकारी के अनुसार अगर कोई भी परीक्षार्थी कोरोना महामारी की वजह से अपने शहर में उपस्थित नहीं हैं, तो इस स्थिति में वह प्रैक्टिकल व थ्योरी परीक्षा का केंद्र बदल सकता है।

इसके साथ ही सीबीएसई द्वारा रोल नंबर जारी होने के बाद, विद्यार्थियों को उस विद्यालय को सूचना देनी होगी, जहां उन्हें अपना नया परीक्षा केंद्र मिला है।

सीबीएसई द्वारा परीक्षा केंद्र बदलने की अंतिम तिथि 25 मार्च तय की गई है, विद्यार्थी को आवंटित परीक्षा केंद्र बदलने के लिए 25 मार्च तक स्कूल में आवेदन करना होगा। इसके लिए केवल ऑनलाइन आवेदन का ही विकल्प दिया गया है।

इसके साथ ही अगर कोई विद्यार्थी अपने ही शहर में दूसरा परीक्षा केंद्र चाहता है तो वह भी आवेदन कर सकता है। इस संबंध में अंतिम निर्णय के सीबीएसई का होगा। जो विद्यार्थी थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही परीक्षाओं का केंद्र बदलना चाहते हैं, वह भी आनलाईन आवेदन के माध्यम से परीक्षा केन्द्र बदल सकते हैं।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it