कोरोना महामारी के चलते एलयू ने बढाई विभिन्न पाठ्यक्रमों के आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि....

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना महामारी के चलते एलयू ने बढाई विभिन्न पाठ्यक्रमों के आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि....


लखनऊ विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी की गम्भीरता के कारण अभ्यर्थियों को हो रही दिक़्क़तों का संज्ञान लेकर विश्वविद्यालय ने निम्न प्रकार से विभिन्न पाठ्यक्रमों के आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है:

पीएचडी ( रेगुलर एवं पार्ट टाइम) पाठ्यक्रमों (सत्र 2020- 21) के आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि को 3 मई 2021 से बढ़ाकर 15 मई 2021 कर दिया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 21-22 के विभिन्न पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि निम्नानुसार बढ़ा दी है -

1.स्नातक पाठ्यक्रमों (UG)एवं बी० एल० एड० (B.El.Ed.) पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि को 3 मई 2021 से बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दिया है।

2. परास्नातक (PG)पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि को 3 मई 2021 से बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दिया है।

3. स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों (BBA एवं BCA) एवं परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों ( MBA एवं MTTM) आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 3 मई 2021 से 31 मई 2021 कर दिया है।

4. बी पी एड ( B.P.Ed), एम पी एड (M.P.Ed.) एवं एम एड ( M. Ed.) पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि को 15 मई 2021 से बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दिया है।

अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन के लिए www.lkouniv.ac.in पर लागइन करके एडमीशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it