बचपन एक्सप्रेस परिवार की तरफ से प्रो डी पी सिंह को श्रद्धांजलि कोरोना का बीबीएयू पर आघात , प्रो डी पी सिंह का असमय निधन , विश्वविद्यालय परिसर में शोक सभा आज

  • whatsapp
  • Telegram
बचपन एक्सप्रेस परिवार की तरफ से प्रो डी पी सिंह को श्रद्धांजलि  कोरोना का बीबीएयू पर आघात , प्रो डी पी सिंह का असमय निधन , विश्वविद्यालय परिसर में शोक सभा आज

अभी तक कोरोना से बचे रहे बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में पर्यावरण विभाग के पूर्व अध्यक्ष, संकायाध्यक्ष , आईक्यूएसी सेल के अध्यक्ष प्रो डीपी सिंह का कोरोना बीमारी से जूझते हुए कल निधन हो गया |

प्रो सिंह के असमय निधन से विश्वविद्यालय के शिक्षकों , छात्रों और कर्मचारियों में शोक का माहौल छा गया | आज पूरा सोशल मीडिया प्रो सिंह को श्रद्धांजलि दे रहा है | विश्वविद्यालय के सैकड़ो छात्रों ने उनके निधन पर गहरा दुःख जताया है |

प्रो सिंह के बारे में लिखते हुए पत्रकारिता विभाग की शोध छात्रा नीलू शर्मा लिखती है कि उनके जैसे शिक्षक का जाना काफी दुखी कर गया | नीलू ने बताया की वो सभी शिक्षकों का फोटो खींच कर शिक्षक दिवस पर देती थी और इस बार डीपी सिंह सर की फोटो उनके पास ही कोरोना के कारण पड़ी रहा गयी | कल जब खबर मिली तो विश्वास नहीं हुआ| नीलू ने बचपन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया की उसे इस बात का दुख है को वो सर की फोटो उनको नहीं दे पायी |

इसी तरह डॉ. जयशंकर सिंह ने प्रो सिंह का फोटो फेसबुक पर शेयर कर लिखा कि मेरे सर अब नहीं रहे | कई छात्रों ने भी प्रो सिंह के साथ बिताये अपने समय और अनुभव को फेसबुक पर शेयर किया है |

विश्वविद्यालय में कोरोना से लड़ने के लिए उचित तैयारी करनी होगी | अभी विश्व विद्यालय में एक हेल्थ सेंटर है पर केंद्रीय विश्वविद्यालय स्तर का नहीं है | उसे अगर समय रहते और बड़ा बना दिया जाए तो कोरोना के तृतीय वेब में न सिर्फ विश्वविद्यालय परिवार के लोगो को सुरक्षा का आभास होगा बल्कि समाज के लोगो को भी मदद मिल जायेगी |

विश्वविद्यालय में आज शाम पांच बजे ऑनलाइन माध्यम से शोक सभा का आयोजन किया गया है |


Next Story
Share it