एलयू: विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.....

  • whatsapp
  • Telegram
एलयू: विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.....
X

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पर्यावरण से संबंधित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में लोगों के बीच पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल इफेक्ट आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति सामान्‍य लोगों को जागरूक करना था.

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की गई. प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों (दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटका) और विदेश (मंगोलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, अंगोला) के 2500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में 20 प्रश्न पूछे गए, जिसमें 75 प्रतिशत प्रतिभागी सफल हुए, जिन्हे ई- सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it