लविवि: प्रत्येक छात्र को यथासंभव हर सुविधा प्रदान करेगा विधि संकाय
लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर स्थित विधि संकाय के पंचवर्षीय एलएलबी ऑनर्स के प्रथम वर्षीय छात्र प्रतिभा खत्री, गौरव चावला एवं आरज़ू नायाब को गुजरात...
लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर स्थित विधि संकाय के पंचवर्षीय एलएलबी ऑनर्स के प्रथम वर्षीय छात्र प्रतिभा खत्री, गौरव चावला एवं आरज़ू नायाब को गुजरात...
- Story Tags
- lucknow univesity
लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर स्थित विधि संकाय के पंचवर्षीय एलएलबी ऑनर्स के प्रथम वर्षीय छात्र प्रतिभा खत्री, गौरव चावला एवं आरज़ू नायाब को गुजरात की मारवाड़ी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता में प्रथम आने पर संकाय के विभागाध्यक्ष एवं संकायध्यक्ष प्रोफेसर सी पी सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। छात्रों के विजयी होने पर उन्होंने शुभकामनाएं तो दी ही साथ ही परिस्थिति सामान्य होने पर बच्चों को अपने हाथों से गौरव प्रदान किया। साथ ही सदा अव्वल आने के लिए प्रेरित किया और जिस प्रकार बच्चों ने अपने प्रथम वर्ष में ही हाईकोर्ट के जजों एवं सीनियर एडवोकेट के समक्ष मूट करके अपने व्यक्तित्व एवं वक्तृत्व का विकास किया उसके लिए उन्होंने उन्हें शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। छात्रों ने उन्हें धन्यवाद किया और संकाय द्वारा हर प्रकार की सुविधा एवं मार्गदर्शन प्रदान किए जाने के कारण संतुष्टि एवं प्रसन्नता जताई। संकाय की ईलाइब्रेरी सुविधा जिससे छात्रों को रिसर्च में बहुत मदद हुई उसके लिए भी उन्होंने आभार जताया।
गौरतलब है कि हाल ही में इंडिया टुडे की रैंकिंग में विधि संकाय सरकारी विधि संस्थानों में शीर्ष 10 स्थानों में अपना परचम लहराने में सक्षम रहा । प्रोफेसर सी पी सिंह ने इसका कारण छात्रों में नए-नए प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे क्लाइंट काउंसलिंग एवं मीडिएशन आदि में भाग लेने की रूचि एवं संकाय द्वारा उन्हें प्रेरित कर उचित शिक्षा प्रदान किए जाने को बताया । उन्होंने कहा की प्रत्येक बच्चे को प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु जो भी आवश्यकता होगी यथासंभव उसे पूर्ण कराएंगे । साथ ही विधि संकाय की एकेडमिक कमिटी को सूचना जारी करके विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे छात्रों को तीन चरण की ट्रेनिंग प्रदान करने की बात कही जिसमें छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, रिसर्च एवं अंतिम चरण में ट्राइल राउंड भी रखे जाने के लिए कहा जिसमें की मनुपात्रा और एस सी सी जैसे प्रोफेशनल वेबसाइट का प्रवेश भी प्रदान किया जाएगा।
अराधना मौर्या