जेईई मेन तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा की तारीख घोषित
जेईई मेंस के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं को लेकर अभ्यर्थी असमंजस में थे. आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे लेकर तस्वीर साफ कर...
जेईई मेंस के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं को लेकर अभ्यर्थी असमंजस में थे. आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे लेकर तस्वीर साफ कर...
- Story Tags
- JEE MAIN
- Ramesh Pokhariyal nishank
जेईई मेंस के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं को लेकर अभ्यर्थी असमंजस में थे. आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे लेकर तस्वीर साफ कर दी. शिक्षामंत्री ने इन तिथियों की घोषणा करते हुए बताया कि जेईई मेंस की तीसरे चरण की परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक होगी, वहीं जेईई मेंस चौथे चरण की जो परीक्षाएं मई में होनीं थीं वो 27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक होंगी.केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने छात्रों को तीसरे सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन का एक और मौका देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जो छात्र कोरोना या किसी और परिस्थिति के कारण तीसरे सेशन के लिए आवेदन नहीं कर सके थे, वे अब 6 से 8 जुलाई की रात तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं चौथे चरण के लिए 09 जुलाई से 12 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो छात्र परीक्षा का केंद्र बदलना चाहते हैं वे भी 6 से 8 जुलाई के बीच लॉग इन कर ऐसा कर सकेंगे.
छात्रों की सुविधा को देखते हुए उन्हें परीक्षा केंद्र बदलने का ऑप्शन दिया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना से संभलते हालात और राज्यों में शुरू हो रहे अनलॉक को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने ये फैसला लिया है. इसके अतिरिक्त अभी तक ये भी कहा जा रहा था कि NEET UG 2021 एग्जाम भी 01 अगस्त से स्थगित कर सितंबर में आयोजित किया जा सकता है. अभी फिलहाल इसे लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई है. लेकिन अनुमान है कि इसकी तारीखें भी जल्द ही घोषित की जा सकती हैं.
अराधना मौर्या