लखनऊ विश्वविद्यालय ने की उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा

  • whatsapp
  • Telegram
लखनऊ विश्वविद्यालय ने की उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा
X

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed 2021-23 की तिथि 30 जुलाई 2021, निर्धारित कर दी गई है। यह परीक्षा पूर्व की भांति प्रदेश के 75 जिलों में दो पारियों में आयोजित की जाएगी तथा इसके लिए 14 नोडल केंद्र भी बनाए गए हैं। प्रदेश में कुल 5,91,305 परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठेंगे। कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने बताया कि पूरी परीक्षा Covid 19 प्रोटोकॉल का पालन करके ही करवाई जाएंगी। प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा की संभावित तिथि 20 अगस्त, 2021 है, तथा ऑनलाइन काउंसलिंग के प्रारंभ होने की तिथि 25 अगस्त, 2021 होगी, एवं शैक्षणिक सत्र के आरंभ की तिथि 31 अगस्त, 2021 तय की गई है।


नोडल केंद्रों की सूची निम्नलिखित है:

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी,झांसी

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ

छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर

डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा,

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया

महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, बनारस

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर

लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बनारस।


अराधना मौर्या

Next Story
Share it