एलयू: यूपी बीएड एग्जाम डेट घोषित, दो पालियों में होगी परीक्षा

  • whatsapp
  • Telegram
एलयू: यूपी बीएड एग्जाम डेट घोषित, दो पालियों में होगी परीक्षा
X

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 की तिथि उपमुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 30 जुलाई, 2021 दिन शुक्रवार को निर्धारित की गयी है। यह परीक्षा राज्य के समस्त 75 जनपदों में आयोजित की जायेगी जिसमें 5,91,305 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। पूर्व की भाॅंति यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली प्रातः 9ः00 से 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2ः00 से 5ः00 बजे तक होगी। प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान तथा भाषा सम्बन्धी ज्ञान की परीक्षा होगी एवं द्वितीय पाली में सामान्य मानसिक योग्यता एवं विषय सम्बन्धी ज्ञान की परीक्षा होगी। प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा। पूर्व की भांति इस बार भी निगेटिव मार्किंग की जायेगी। समस्त अभ्यर्थियों को उनके द्वारा केन्द्र हेतु दिये गये पांच विकल्पों में से ही केन्द्र आवंटित करने का प्रयास किया गया है।

इस बात का पूर्ण प्रयास किया गया है कि अभ्यर्थियों को उनके द्वारा प्रथम विकल्पित परीक्षा केन्द्र ही आवंटित हो। इस परीक्षा के संचालन हेतु समन्वय समिति को उत्तर प्रदेश शासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों को आदेशित किया गया है कि दिनांक 30 जुलाई 2021 को उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 की परीक्षा होने के कारण इस तिथि को अन्य किसी भी परीक्षा का आयोजन न किया जाए।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it