कल जारी होगा आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट, इस तरह करें चेक

  • whatsapp
  • Telegram
कल जारी होगा आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट, इस तरह करें चेक
X

ICSE, ISC परिणाम 2021 का इतंजार जल्द ही खत्म होने वाला है। CISCE ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) परिणाम घोषित करने की तारीख और समय जारी कर दी है। ISCE, शनिवार 24 जुलाई, 2021 को कक्षा 10 और 12 दोनों के परिणाम घोषित करेगा। जिन छात्रों ने इस साल आईसीएसई और आईएससी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे दोपहर 3 बजे सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

केंद्रीय बोर्ड ने कहा है कि स्टूडेंट्स को अगर मार्क्स के कैलकुलेशन में कोई गलती नजर आती है तो वह उसमें करेक्शन के लिए अपने स्कूल से लिखित में अनुरोध कर सकते हैं। स्कूल प्रमुख इस अनुरोध को आवश्यक दस्तावेजों के साथ समीक्षा के लिए बोर्ड को भेजेंगे। स्कूलों से कहा गया है कि वह किसी भी अनुरोध को बोर्ड के पास भेजने से पहले भली भांति अपने स्तर पर उसकी जांच कर लें। सीआईएससीई के पास इस तरह के अनुरोध 1 अगस्त तक भेजे जा सकते हैं। ICSE के परीक्षार्थियों को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना होगा - ICSE xxxxxxxx (अपना 7 अंको का यूनिक आईडी) और इसे 09248082883 पर भेज देना होगा।

Tags:    ICSCISCResult
Next Story
Share it