उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को कानपुर के दौरे पर रहेंगे

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को कानपुर के दौरे पर रहेंगे


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को कानपुर के दौरे पर रहेंगे। बता दें कि

कानपुर के सीएसजेएम यूनिवर्सिटी परिसर में 75 बच्चों का अन्नप्राशन समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें सीएम और राज्यपाल में हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि समारोह बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित किया गया है और करीब 1 घंटे तक चलेगा। जिसमें 75 बच्चे और उनकी मां एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री हिस्सा लेंगी। इतना ही नहीं आपको बता दें कि सभी बच्चों को राज्यपाल और सीएम खीर खिलाएंगे और किट देंगे।

सीएम योगी दोपहर 12.25 पर आदित्यनाथ यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर उतरेंगे, कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर 1.40 तक वहीं से लखनऊ वापसी करेंगे।

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सीएसजेएम यूनिवर्सिटी सीएम योगी को एक खास तोहफा देने की तैयारी कर रही है। सीएम को स्मृति चिन्ह के रूप में उनकी ही प्रतिमा दी जाने वाली है।

बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग ने इस प्रतिमा को तैयार किया है। यह प्रतिमा फाइबर से तैयार की गई है और लगभग 3 फीट ऊंची है। वहीं राज्यपाल को भी शिवजी की प्रतिमा दी जाने वाली है।

नेहा शाह

Next Story
Share it