विसुअल माध्यम में लेखन और उसके विश्लेषण के तकनीक पर केन्द्रीय यूनिवर्सिटी हिमांचल प्रदेश का पत्रकारिता विभाग स्पेशल लेक्चर आयोजित कर रहा है

  • whatsapp
  • Telegram
विसुअल माध्यम में  लेखन और उसके विश्लेषण के तकनीक पर केन्द्रीय यूनिवर्सिटी  हिमांचल प्रदेश का पत्रकारिता विभाग स्पेशल लेक्चर आयोजित कर रहा है
X


विसुअल माध्यम में लेखन और उसके विश्लेषण के तकनीक पर केन्द्रीय यूनिवर्सिटी हिमांचल प्रदेश का पत्रकारिता विभाग २४ जनवरी को शाम तीन बजे से स्पेशल लेक्चर आयोजित कर रहा है | इस स्पेशल लेक्चर में मुख्य वक्ता प्रो गोविन्द जी पाण्डेय , संकायाध्यक्ष , मीडिया एंड संचार विद्यापीठ , बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी , लखनऊ से है |

प्रो. गोविन्द जी पाण्डेय फिल्म अध्ययन के क्षेत्र में जाना माना चेहरा है और उन्होंने फिल्म नोआर , डीकंस्ट्रक्शन ऑफ़ रियलिटी इन हिंदी सिनेमा , क्षेत्रीय सिनेमा और महिला , सिनेमा में किसान और विकास का चित्रण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर शोध करवाया है | आज उनके पढाये हुए विद्यार्थी बॉलीवुड और विश्व सिनेमा में अपनी पहचान बना चुके है |

हाल में ही उनके द्वारा कैंसर विषय पर शोध करवाने के दौरान शोधार्थी नीलू शर्मा के निर्देशन में बनायीं गयी फिल्म कैन ब्रेक कैंसर को भारत सरकार द्वारा आयोजित अन्तराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म फेस्टिवल में प्रथम पुरष्कार मिला है | उनके द्वारा बनवाई गयी कई फिल्मो को देश विदेश में सम्मान मिला है |

प्रो. पाण्डेय द्वारा निर्देशित फिल्म शान ए अवध को यूट्यूब पर १३० हजार से ज्यादा व्यू हो चुके है | अवध को जानने के लिए इस फिल्म को लन्दन की यूनिवर्सिटी में एक शोधार्थी द्वारा अपने शोध में इसे स्थान दिया गया है |

Next Story
Share it