एलपीसीपीएस में एल्मुनाई मीट का आयोजन, पुराने दोस्‍तों संग ताजा हुई यादें

  • whatsapp
  • Telegram
एलपीसीपीएस में एल्मुनाई मीट का आयोजन, पुराने दोस्‍तों संग ताजा हुई यादें


राजधानी के लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गोमती नगर में एल्मुनाई मीट 'समागम-2022' का आयोजन किया गया। इसमें 2014 से 2019 तक के सभी कोर्सेज के पास आउट छात्र - छात्राओं ने हिस्‍सा लिया। म्यूज़िक क्लब के सदस्‍यों ने बहुत ही धमाकेदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। एल्मुनाई छात्रों ने अपने जूनियर साथियों को कॉलेज की पुरानी यादों और रोजगार से जुड़े अनुभव साझा किया। साथ ही उन्हें उनके आने वाले जीवन के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएँ भी दीं। कार्यक्रम में अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों ने भी हिस्‍सा लिया।

कार्यक्रम का समापन कॉलेज के डीन डॉ एलएस अवस्‍थी ने भाषण के साथ हुआ। उन्‍होंने सभी पूर्व छात्रों को उपहार देकर विदा किया।

Next Story
Share it