इंस्टीट्यूट ऑफ फारेंसिक साइंसेज के शीघ्र संचालन हेतु किये जाने वाले प्रयासों मे और अधिक तेजी लाये जाने के निर्देश

  • whatsapp
  • Telegram
इंस्टीट्यूट ऑफ फारेंसिक साइंसेज के शीघ्र संचालन हेतु किये जाने  वाले प्रयासों मे और अधिक तेजी लाये जाने के निर्देश

लखनऊः 20 जुलाई, 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नव निर्मित होने वाले उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फारेंसिक साइंसेज के शीघ्र संचालन हेतु किये जाने वाले प्रयासों को और अधिक तेज किया जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आज कमाण्ड सेण्टर लोक भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अबतक किये गये प्रयासों की सघन समीक्षा की गयी। श्री अवस्थी ने निर्देशित किया है कि इंस्टीट्यूट के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता उच्चस्तरीय होनी चाहिए, जिसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अब तक लगभग 35 प्रतिशत निर्माण कार्य पूूर्ण किये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया है कि संस्था का निर्माण कार्य इस वर्ष दिसम्बर के अंत तक पूर्ण कर लिया जाय।

उल्लेखनीय है कि इस संस्थान मे भवन एडमिन व एकेडमिक ब्लॉक, ईसेन्सियल कमोडिटी ब्लॉक ( ESSENTIAL COMMODITY BLOCK ), छात्र-छात्राओं हेतु हास्टल, गेस्ट हाउस, कैण्टीन, विभिन्न प्रकार के आवासीय व आधिकारिक भवन आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव, गृह ने निर्माण कार्यो के साथ साथ अन्य जरूरी उपकरणों को भी समय से स्थापित कराये जाने के निर्देश दिये है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। भवन में स्थापित किये जाने वाले जरूरी उपकरणांे आदि के संबंध में समय पर प्रस्ताव तैयार कर उसकी वित्तीय स्वीकृति नियमानुसार प्राप्त किये जाने के भी निर्देश दिये है।

बैठक में बताया गया कि इंस्टीट्यूट के संबंध में तैयार बाइलाज में आवश्यक संशोधन किये गये है जिसका अनुमोदन गर्वनिंग बाडी की बैठक में लिये जाने के निर्देश दिये गये है। संस्थान के संशोधित बाइलाज एवं शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संवर्ग की नियमावली को भी गर्वनिंग बाडी की आगामी बैठक में अनुमोदित कराये जाने हेतु भी निर्देश दिये गये है।

इस अवसर पर गृह सचिव, श्री तरूण गाबा, अपर पुलिस महानिदेशक, पी0एच0क्यू0, श्री वी0पी0 जोगदण्ड, अपर पुलिस महानिदेशक, इंटेलीजेंस, श्री एस0बी0 शिरडकर, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवा, श्री मोहित अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, आवास, श्री एस0के0 भगत के अलावा गृह विभाग व लोक निर्माण विभाग व भवन निर्माण से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Story
Share it