गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए यूपीएसआरटीसी ने अपनी बसों को बनाया क्लासरूम

  • whatsapp
  • Telegram
गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए यूपीएसआरटीसी ने अपनी बसों को बनाया क्लासरूम
X



राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने अपनी पुरानी बसों को लखनऊ नगर निगम ( ऐलएमसी ) को बेच दिया ये काम एक नयी पहल की तहत किया गया जिसमें लखनऊ के गरीब बच्चो के लिए बसों में स्मार्ट क्लास बनायीं जायेगी ताकि उन्हें भीख माँगने से मुक्ति मिले और वे पढ़ाई का महत्व समझ सके

यूपीएसआरटीसी ने नगर निगम को कम से कम 11 लाख किलोमीटर से ज्यादा चली 10 से 12 साल पुरानी और खराब बसों को आरक्षित मूल्य लगभग 12 प्रतिशत की मूल लागत पर बेच दिया है

पहले इन बसों की यूपीएसआरटीसी मरम्मत करवाएगी और स्मार्ट क्लास रूम का काम करवाएगी ताकि गरीब और भीख मांगते बच्चों को इनमे पढ़ाया जा सके।


Next Story
Share it