बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के मानवाधिकार विभाग द्वारा " स्वास्थ्य और स्वच्छता" विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के मानवाधिकार विभाग द्वारा  स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के मानवाधिकार विभाग द्वारा " स्वास्थ्य और स्वच्छता" विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग की संकायाध्यक्षा और विश्वविद्यालय की मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो. सुनीता मिश्रा मुख्य अतिथि रहीं उन्होंने कहा कि "जब आप एक महिला को शिक्षित करते हैं, तो आप एक राष्ट्र को शिक्षित करते"। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नूपुर बाजपेयी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ. बाजपेयी ने कहा कि अच्छी नींद और निरंतर व्यायाम सभी प्रकार के रोग से मुक्ति प्राप्त करने का साधन है। कार्यक्रम में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. संजय सिंह ने सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कार्यक्रम की संरक्षिका संकायाध्यक्षा प्रोफेसर प्रीति मिश्रा, कार्यक्रम की संरक्षिका प्रो. प्रीति सक्सेना (निदेशक सी.पी.जी.एल.एस.), विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शशि कुमार, डॉ. राशिदा अतहर (आयोजक सचिव) डॉ अजय सिंह कुशवाहा (संयोजक) डॉ. राश्वेत श्रृंखल (सह-संयोजक) डॉ. विजय भाष्कर और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शोधार्थी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Next Story
Share it