मानवाधिकार विभाग द्वारा "प्रतिनिधित्व और चुनाव/मतदान व्यवहार" विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मानवाधिकार विभाग द्वारा प्रतिनिधित्व और चुनाव/मतदान व्यवहार विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के मानवाधिकार विभाग द्वारा "प्रतिनिधित्व और चुनाव/मतदान व्यवहार" विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर शशिकांत पाण्डेय मुख्य वक्ता रहे उन्होंने कहा कि जब हम धर्म, जाति, वर्ग इत्यादि से ऊपर उठकर मतदान करेंगे तभी हम लोकतान्त्रिक मूल्यों को प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता रहे युवराज दत्त पी. जी. कॉलेज लखीमपुर खीरी के राजनीति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार नहीं कर्तव्य होना चाहिए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें अब जरूरत है कि हम मतदान की मात्रा नहीं गुण पर ध्यान दें। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय सिंह ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कार्यक्रम की संरक्षिका संकायाध्यक्षा प्रोफेसर प्रीति मिश्रा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शशि कुमार डॉ. राशिदा अतहर डॉ अजय सिंह कुशवाहा डॉ. राश्वेत श्रृंखल और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शोधार्थी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें।





Next Story
Share it