अविवि की द्वितीय पाली में तीन परीक्षार्थी धरे गए

  • whatsapp
  • Telegram
अविवि की द्वितीय पाली में तीन परीक्षार्थी धरे गए

अयोध्या :डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक व परास्नातक वार्षिक दो पालियों की परीक्षा में 42217 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 595 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में स्नातक तृतीय वर्ष भूगोल की परीक्षा में उदय महाविद्यालय रूसियामाफी बीकापुर, अयोध्या में सचलदल के सघन तलाशी के दौरान तीन छात्र नकल करते हुए धरे गए। इन परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों पालियो की परीक्षा में 42217 के सापेक्ष 595 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम की पाली की परीक्षा में 41999 के सापेक्ष 592 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में 218 में से तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय द्वारा नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रों पर सख्ती की जा रही है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी की निगरानी की जा रही है।

Next Story
Share it