अवध विवि में स्किल इंडिया सोसाइटी द्वारा छात्रों का लिया गया साक्षात्कार

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि में स्किल इंडिया सोसाइटी द्वारा छात्रों का लिया गया साक्षात्कार
X

अयोध्या: डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल द्वारा मास्टर इन सोशल वर्क डिपार्टमेंट में फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं के लिए इंटर्नशिप हेतु नगर निगम अयोध्या के साथ कार्य कर रही एनजीओ स्किल इंडिया सोसाइटी द्वारा साक्षात्कार लिया गया।

इसमें स्किल इंडिया सोसाइटी के एचआर नीरज सिंह ने अपने सहयोगी टीम के साथ छात्र-छात्राओं को एनजीओ की कार्य प्रणाली तथा उद्देश्यों से अवगत कराया। कहा कि कैसे स्किल इंडिया के साथ काम करके अपने कॅरियर को और ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। एचआर नीरज ने बताया कि साक्षात्कार के परिणाम के उपरान्त लगभग 8 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना प्रस्तावित है। इसके उपरांत अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप के दौरान 9000 रुपयें मानदेय भी दिया जायेगा।

विद्यार्थियों से चर्चा के उपरान्त उनसे सवाल जवाब के आधार पर शार्ट लिस्ट करने के बाद साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार में खुशबू शाही, स्नेहा मिश्रा, दीक्षा सिंह, रक्षा सिंह, प्रिया गुप्ता, महिमा पाण्डेय, माला यादव, काजल यादव, सूरज सिंह, विक्रम सिंह, विजय पाल, अभिषेक कुमार तथा श्रद्धा त्रिपाठी ने हिस्सा लिया। एमएसडब्लू के समन्वयक डॉ0 दिनेश सिंह के साथ विभागीय शिक्षक डॉ0 प्रभात कुमार सिंह मौजूद रहे।

Next Story
Share it