नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
विधि विभाग के अखिल भारतीय कानूनी साक्षरता और कानूनी जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) नई दिल्ली ने लखनऊ स्थित डॉ....
विधि विभाग के अखिल भारतीय कानूनी साक्षरता और कानूनी जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) नई दिल्ली ने लखनऊ स्थित डॉ....
विधि विभाग के अखिल भारतीय कानूनी साक्षरता और कानूनी जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) नई दिल्ली ने लखनऊ स्थित डॉ. आर.एम.एल. एनएलयू में 6 से 8 जुलाई, 2023 तक प्रशिक्षकों के 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की मेजबानी की। सत्र में 16 जिलों से 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रो. बी.बी. पांडे, सलाहकार आभा सिंघल जोशी, सलाहकार रेनू मिश्रा, डॉ. के.ए. पांडे, डॉ. अपराजिता भट्ट और श्री चमकौर सिंह के नेतृत्व में 10 सत्र आयोजित किए गए, जिसमें इन लोगों ने लिंग आधारित हिंसा से लेकर साइबर अपराध और कानून के तहत प्रदान किए गए सुरक्षा उपायों तक विभिन्न सामाजिक-कानूनी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
Under DoJ's Pan India Legal Literacy & Legal Awareness Program, NLU #NewDelhi hosted a 3-day Training of Trainers program from 6-8th July 2023 at Dr R.M.L NLU Lucknow, Uttar Pradesh. 45 participants from 16 districts attended the session. pic.twitter.com/MSh4ygx1qs
— Ministry of Law and Justice (@MLJ_GoI) July 10, 2023