अवध विवि ने बीए भाग तीन का परीक्षाफल घोषित किया

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि ने बीए भाग तीन का परीक्षाफल घोषित किया

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीए भाग तीन मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बीए भाग तीन का परीक्षाफल घोषित किया। इस घोषित परीक्षाफल में सम्मिलित कुल शामिल 20883 परीक्षार्थियों में से 20275 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए है।

इन परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.09 रहा। बीए भाग तीन में कुल सम्मिलित 8344 छात्रों के सापेक्ष 7982 छात्र उत्तीर्ण हुए एवं इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 95.66 रहा है। जबकि कुल सम्मिलित 12539 छात्राओं के सापेक्ष 12293 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई है एवं इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 98.04 रहा।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि कुलपति प्रो0 गोयल द्वारा छात्रहित को देखते हुए जुलाई माह में ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीकाॅम भाग तीन, बीएससी भाग तीन तथा शनिवार को बीए भाग तीन का परीक्षाफल घोषित किया गया। परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

Next Story
Share it