अवध विवि की कुलपति ने वर्मी कम्पोस्ट यूनिट का शुभारम्भ किया

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि की कुलपति ने वर्मी कम्पोस्ट यूनिट का शुभारम्भ किया

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने परिसर के आचार्य नरेन्द्रदेव महिला छात्रावास स्थित खाली स्थान पर वर्मी कम्पोस्ट यूनिट का शुभारम्भ किया। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कौशल से प्रशिक्षित कराने के लिए इसकी शुरूआत की गई।

कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि वर्मी कम्पोस्टिंग से मिट्टी की उत्पाकता बढ़ती है। इसमें पोषक तत्व भरपूर पाएं जाते है। इसके उपायोग से पौघों की वृद्धि बेहतर होती है और आस-पास का वातावरण शुद्ध रहता है।

कुलपति ने बताया कि सब्जियों को उगाने के लिए ज्यादातर देखा गया है कि लोग केमिकल का उपयोग करते है जो सेहत के लिए हानिकारक है। इसकी जगह जैविक खाद का उपयोग किया जाए तो निश्चित ही लोगों के स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। वर्मी कम्पोस्ट पूरी तरीकें से प्राकृतिक एवं जैविक है। वर्मी कम्पोस्टिंग यूनिट से विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। मौके पर प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 तुहिना वर्मा, डाॅ0 नीलम यादव, डाॅ0 रंजन सिंह, डाॅ0 शिवी श्रीवास्तव, डाॅ0 महिमा चैरसिया सहित अन्य मौजूद रहे।

Next Story
Share it