वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में नैक टीम का दौरा संपन्न

  • whatsapp
  • Telegram
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में  नैक टीम का दौरा संपन्न


कोटा: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में बुधवार को नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) का कार्य संपन्न हो गया। यूजीसी द्वारा गठित सात सदस्यीय नैक पीयर टीम ने 7 से 9 अगस्त तक विश्वविद्यालय परिसर और क्षेत्रीय केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम के अध्यक्ष नेताजी सुभाष मुक्त विवि कोलकाता के प्रोफेसर सुभ शंकर सरकार रहे।

को-आर्डिनेटर दिल्ली विवि के पुस्तकालय विज्ञान के प्रोफेसर केपी सिंह रहे। पीयर टीम ने अकादमिक, शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी के अलावा पूर्व छात्रों और अभिभावकों से भी वार्ता की। इसके अलावा शिक्षकों, अधिकारियों, गैर-शैक्षणिक और स्टाफ के सदस्यों से भी वार्तालाप किया। सोमवार को परिसर में आई नैक पीयर टीम का स्वागत कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

सीका के निदेशक डॉ अनिल जैन ने अकादमिक प्रजेंटेशन दिया और सभी विद्यापीठों के निदेशकों ने भी अपने-अपने स्कूल की पीपीटी प्रस्तुत की। टीम ने परिसर में विज्ञान भवन, एमपीडी, प्रशासनिक भवन, केन्द्रीय पुस्तकालय का भ्रमण किया। टीम ने कैंपस के आवासों में भी जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बुधवार देर शाम विदाई समारोह का आयोजन विज्ञान भवन में किया गया।

इस मौके पर कुलपति प्रो कैलाश सोडाणी, निदेशक अकादमिक प्रो बी अरूण कुमार, निदेशक सतत शिक्षा डॉ सुबोध कुमार, डॉ आलोक चौहान, डॉ अनुरोध गोधा, डॉ कपिल गौतम, डॉ क्षमता चौधरी, डॉ अनुराधा शर्मा, डॉ कीर्ति सिंह, कुलसचिव केके गोयल, वित्त नियंत्रक एमसी मीणा, निदेशक कोटा क्षेत्रीय केन्द्र दिलीप शर्मा, उपकुलसचिव डीके सिंह, नवीन तिवारी, सौरभ पांडेय समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

Next Story
Share it