बीटेक में खाली सीटों पर प्रवेश का एक और मौका

  • whatsapp
  • Telegram
बीटेक में खाली सीटों पर प्रवेश का एक और मौका


ख्वाज़ा मोइनूद्दिन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय में कल से बी.टेक की रिक्त सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन प्रारंभ होने जा रहा है. वह सभी प्रवेशार्थी जो CUET एवं जी मैन्स में अर्ह हैं एवं भाषा विश्विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक हैं, एडमिशन डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं.

भाषा विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में संचालित बीटेक प्रथम वर्ष में काउंसलिंग के बाद भी कुछ ब्रांच में सीटें खाली रह गईं हैं। इन्हें भरने के लिए संस्थान ने एक और मौका दिया है। मौका देते हुए अभ्यर्थियों के लिए कल से एडमिशन ओपन किया जा रहा है । डीन की ओर से इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

इंजीनियरिंग संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर संजीव त्रिवेदी ने बताया कि सीधे प्रवेश के लिए कल से को स्पाट काउंसिलिंग आयोजित की गई है। उसमें सिविल, मैकेनिकल, बायो टेक्नोलॉजी, सी.एस. इंजीनियरिंग विथ ए. आई. एंडमशीन लर्निंग, सिविल एंडएनवायरनमेंट इंजीनियरिंग, ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स इंजीनियरिंग एवं अर्तिफ़िशिअल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस व अन्य ब्रांच में कुछ सीटें खाली रह गई हैं। इन्हें भरने के लिए एक और मौका दिया गया है। अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों को साथ लेकर आना होगा।

प्रवेश समन्वयक प्रो सयद हैदर अली ने बताया कि एडमिशन जेईई मैन्स एवं CUET के स्कोर पर दिया जाएगा. अतः ऐसे सभी अभ्यर्थी रिक्त सीटों के लिए, डायरेक्ट एडमिशन हेतु काउंसलिंग के लिए विश्विद्यालय को सम्पर्क कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया की MBA में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी भी इस अंतिम अवसर का लाभ उठा सकते हैं. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे फॉर्म निर्धारित तारीख तक भर दें, क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए kmclu.ac.in पर भी संपर्क किया जा सकता है.


Next Story
Share it