अविवि में परीक्षा समिति ने माइनर विषयों की परीक्षा बहु-विकल्पीय कराने का लिया निर्णय
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों की माइनर विषय की परीक्षाएं सत्र...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों की माइनर विषय की परीक्षाएं सत्र...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों की माइनर विषय की परीक्षाएं सत्र 2023-24 से बहु-विकल्पीय प्रश्न-पत्रों के प्रारूप पर कराई जायेगी।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में परीक्षा समिति में स्नातक परीक्षाओं के सकुशल एवं समयबद्ध संपादन के दृष्टिगत परीक्षा समिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।
विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि 02 जून, 2023 को परीक्षा समिति में सर्वसम्मति से एनईपी स्नातक माइनर विषय की परीक्षाएं बहु-विकल्पीय प्रश्न-पत्रों के प्रारूप पर कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इस आशय के साथ अवगत कराया गया है कि अपने शिक्षण संस्थान से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं को उक्त सूचना से अवगत कराए। इसके अतिरिक्त उक्त सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट एवं महाविद्यालयों की लाॅगिंन पर अपलोड कर दी गई है।