एलएलबी परीक्षा में सचलदल ने एक छात्र को नकल करते धरा

  • whatsapp
  • Telegram
एलएलबी परीक्षा में सचलदल ने एक छात्र को नकल करते धरा
X

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय सम-सेमेस्टर की परीक्षा में दूसरे दिन मंगलवार को दो पालियों में 16607 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

द्वितीय पाली की परीक्षा में किसान पीजी कालेज बहराइच में त्रि-वर्षीय एलएलबी का एक छात्र सचलदल द्वारा नकल करते हुए पकड़ा गया। परीक्षार्थी पर विश्वविद्यालय परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय के 13 परीक्षा केन्द्र का सचलदल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। द्वितीय पाली में किसान पीजी कालेज बहराइच में एक छात्र को सचलदल द्वारा नकल करते धरा गया। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।

Next Story
Share it