अवध विवि में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

  • whatsapp
  • Telegram
अवध विवि में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल निर्देशन में परिसर के विभिन्न विभागों में सर्वपल्ली डाॅ0 राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। परिसर के एमबीए विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह की मौजूदगी में प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ0 राना रोहित सिंह व अन्य शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने डाॅ0 कृष्णन को याद किया। गणित एवं सांख्यिकी विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो0 एसएस मिश्र एवं प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एसके रायजादा, डाॅ0 पीके द्विवेदी, डाॅ0 अभिषेक कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस की महत्ता से परिचित कराया।

जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी एवं शिक्षकों में डाॅ0 आरएन पाण्डेय, डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा सहित छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस की उपादेयता पर प्रकाश डाला। इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 अवध नरायण, डाॅ0 संजय चैधरी, डाॅ0 दिवाकर त्रिपाठी ने छात्रों को डाॅ0 सर्वपल्ली के देश में दिए योगदान से परिचित कराया। भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो0 गंगाराम मिश्र एवं प्रो0 के0के0 वर्मा, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 सिंधु सिंह ने छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक दिवस मनाया।

परिसर के बीए समन्वयक डाॅ0 डीएन वर्मा व बीएससी समन्वयक प्रो0 चयन कुमार मिश्र के नेतृत्व में विभागों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने हर्षोउल्लास के शिक्षक दिवस मनाया। माइक्रोबायोलाॅजी विभागाध्यक्ष प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने डाॅ0 राधाकृष्णन के जीवन एवं आदर्शों को आत्मसात किया। बायोकमेस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो0 नीलम पाठक एवं प्रो0 फरू़ख जमाल तथा छात्र-छात्राओं ने भी शिक्षक दिवस मनाया। पर्यावरण विज्ञान विभाग में डाॅ0 विनोद चैधरी की मौजूदगी में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रो. जसवंत सिंह, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला सहित अन्य शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने डाॅ0 राधाकृष्णन को स्मरण किया।

अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विभागाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा के मौजूदगी में प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 मृदुला मिश्र, डाॅ0 प्रिया कुमारी एवं छात्रों ने शिक्षक दिवस मनाया। प्रौढ एवं सतत शिक्षा विभागाध्यक्ष डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र की उपस्थिति में विभाग में शिक्षक दिवस मनाया गया। इसके साथ ही फाइन आट्स, लाइब्रेरी साइंस, आईआईटी संस्थान, हिन्दी, अंग्रेजी सहित अन्य विभागों में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया।

Next Story
Share it