कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल शैक्षिक उन्न्यन सम्मान से सम्मानित

  • whatsapp
  • Telegram
कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल शैक्षिक उन्न्यन सम्मान से सम्मानित
X

अयोध्या : डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड आर्थिक संघ (यू0पी0यू0ई0ए) के संयुक्त संयोजन में ’’शैक्षिक उन्नयन सम्मान समारोह 2023’’ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अविवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उन्होने एसोसिएशन के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय हर स्तर पर सहयोग प्रदान करेगा।

प्रो0 गोयल ने बताया कि शोध आधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं अधिवेशन निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं में अन्वेषणात्मक सोच विकसित करने में अपना योगदान प्रदान करती है। वरिष्ठ विद्वतजनो की उपस्थित में शोधार्थी एवं नई फैकेल्टी निश्चित रूप से अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं का व्यापक विश्लेषण सीखने में सफल होती है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड आर्थिक संघ की नोडल अधिकारी, प्रो0 भारती पाण्डेय ने संघ के प्रगति प्रतिवेदन को प्रस्तुत करते हुए अर्थव्यवस्था के सर्वागीण विकास में विभिन्न आर्थिक पहलुओं की विषद विवेचना के साथ संघ के योगदान को प्रस्तुत किया।

उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड आर्थिक संघ (यू0पी0यू0ई0ए) की परम्परा के अनुसार राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर सर्वोत्तकृत योगदान प्रदान करने के लिए सम्बन्धित व्यक्तित्व को यह सम्मान प्रदान दिया जाता है। हर्ष की बात है कि वर्ष 2023 का शैक्षिक उन्नयन सम्मान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल को प्रदान करने की संस्तुति अधिवेशन में मूर्धन्य विद्वानों, प्रो0 रवि श्रीवास्तव अध्यक्ष यू0पी0यू0ई0ए0 नई दिल्ली, प्रो0 सुरेखा डांगवाल, कुलपति दून विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड, प्रो0 नागेश कुमार काँफ्रेस अध्यक्ष, के0वी0 राजू, मुख्य आर्थिक सलाहकार उत्तर प्रदेश शासन की ओर से की गई है।

प्रबन्धन के क्षेत्र की बहुमुखी प्रतिभा की धनी विशेषज्ञ प्रो0 प्रतिभा गोयल को उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड आर्थिक संघ इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्रदान करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

इस अवसर पर ललित कला की डाॅ0 सरिता द्विवेदी द्वारा लिखित पुस्तको कलाधाम अयोध्या, मंगलकलश, कलानाम विश्वस्थान, प्रेमकला, कलानाम संस्कृति, पौराणिक अयोध्या की लोक चित्रकला एवं रूपकला के साथ यूपीया जर्नल को कुलपति को भेंट किया गया।

साथ ही कुलपति ने विभाग के आफिसियल फेसबुक एकाउन्ट एवं यू टूयूब चैनल को लोकार्पित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 सरिता द्विवेदी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन एशोसिएशन के महा सचिव प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष कला एवं मानविकी संकाय प्रो0 आशुतोष सिन्हा, डाॅ0 सरिता द्विवेदी, श्रीमती रीमा सिंह, श्रीमती सरिता सिंह, आशीष प्रजापति, को भी सम्मानित किया गया। मौके पर दिलीप पाल, विजय कुमार शुक्ला, आलोक कुमार सहित बडी संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।

Next Story
Share it