रक्तदान कर मानव सेवा में सक्रिय भूमिका निभाएंः प्रो0 प्रतिभा गोयल,कुलपति, अवध विश्वविद्यालय , अयोध्या

  • whatsapp
  • Telegram
रक्तदान कर मानव सेवा में सक्रिय भूमिका निभाएंः  प्रो0 प्रतिभा गोयल,कुलपति, अवध विश्वविद्यालय , अयोध्या


अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय व अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त संयोजन में विश्व रक्तदान दिवस पर ब्लड बैक जिला अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनन्दीबेन पटेल के दिशा-निर्देश के क्रम में विश्व रक्तदान दिवस पर विश्वविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स व अन्य द्वारा रक्तदान किया गया।

बुधवार को प्रातः 09 बजे जिला अस्पताल में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने रक्तदाताओं को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आपके एक यूनिट रक्त कई लोगों का जीवन बचा सकते है। इस पुनीत कार्य में सभी को बढ़चढ़ कर सहभागिता करनी चाहिए। रक्तदान कर मानव सेवा में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर सकते है।





विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्साधिकारी डाॅ0 दीपशिखा चैधरी ने बताया कि जिला चिकित्सालय द्वारा रक्तदाताओं को सुबह सात से दस बजे तक का समय निर्धारित किया गया था जिसमें 17 द्वारा पंजीकरण कराते हुए स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत 10 लोगों ने रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, डाॅ0 फुजैल, डाॅ0 शादिक व काउंसलर ममता खत्री का विशेष सहयोग रहा है।

इस शिविर में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से कुलपति प्रो0 गोयल द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। मौके पर कुलसचिव उमानाथ, अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से विवेक सक्सेना, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, अवासीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, नितिन श्रीवास्तव, अमरनाथ पाण्डेय, सुनील यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

Next Story
Share it