शिक्षक समाज की एक महत्वपूर्ण कड़ीः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल
अयोध्या : डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कार्यरत चार शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन के...
अयोध्या : डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कार्यरत चार शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन के...
अयोध्या : डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कार्यरत चार शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में जलपान पर आमंत्रित कर उनका सम्मान किया।
विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के प्रो0 राज कुमार तिवारी, इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के प्रो0 एम0पी0 सिंह एवं प्रो0 एनके तिवारी तथा मदनमोहन मालवीय केन्द्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो0 आरके सिंह 30 जून को सेवानिवृत्त होने पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 गोयल ने सभी शिक्षकों से कौटिल्य प्रशासनिक भवन में औपचारिक भेट की। कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि आप सभी का सेवानिवृत्त देय 30 जून की देर रात कर दिया जायेगा और पहली अगस्त को पेंशन का भुगतान कर दिया जायेगा।
कुलपति के इस निर्णय पर सभी शिक्षकों ने आभार व्यक्त किया और कहा कि विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार शिक्षकों सेवा निवृत्त होने पर तय समय पर देय भुगतान किया जायेगा। कुलपति ने सभी शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के उपरांत भी शिक्षक को अपनी सामाजिक उपायदेयता बनाये रखनी चाहिए। क्योंकि शिक्षक समाज की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
विश्वविद्यालय में लम्बे समय से अपने महत्पूर्ण योगदान को आगे भी शोध के क्षेत्र में जारी रखे जिससे आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके। विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पुर्णेंदू शुक्ला ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का देय भुगतान 30 जून को देर रात कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कुलपति की मंशा है कि किसी भी शिक्षक एवं कर्मचारी सेवा निवृत्त होने पर तय समय पर भुगतान कर दिया जाये। इसी क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकों के विश्वविद्यालय में दिए गए योगदान को देखते हुए देय जारी किया गया है। मौके पर कुलसचिव उमानाथ, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी मौजूद रहे।