भारतीय ज्ञान परम्परा से सम्बन्धित कोर्स इग्नू में शामिल होंगेः डाॅ0 कीर्ति विक्रम सिंह

  • whatsapp
  • Telegram
भारतीय ज्ञान परम्परा से सम्बन्धित कोर्स इग्नू में शामिल होंगेः डाॅ0 कीर्ति विक्रम सिंह


अविवि के इग्नू अध्ययन केन्द्र में क्षेत्रीय सहायक निदेशक ने किया भ्रमण

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केन्द्र में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ के सहायक निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह का भ्रमण कार्यक्रम हुआ। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति-2020 के अनुपालनार्थ इग्नू के पीजी एवं सर्टिफिकेट कोर्स में भारतीय ज्ञान परंपरा से सम्बंधित कोर्स को शामिल किया जा रहा है।

जो वैदिक अध्ययन एवं संस्कृत भाषा से सम्बंधित होंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी इन कोर्साें में प्रवेश लेकर लाभान्वित हो सकते हैं।

अविवि इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि वर्तमान में संस्कृत में स्नातक उपाधि, संस्कृत ऑनर्स, स्नातकोत्तर कला उपाधि (संस्कृत), ज्योतिष, वैदिक अध्ययन, संस्कृत साहित्य, विज्ञान कोर्स में स्नातकोत्तर डिप्लोमा वास्तुशास्त्र, डिप्लोमा इन वैल्यू एजुकेशन, संस्कृत संभाषण, भारतीयता काल गणना, वैदिक गणित में प्रमाण-पत्र सहित अन्य कोर्सों का संचालन इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा किया जा रहा है।

प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीष अस्थाना ने बताया कि इग्नू से सम्बन्धित कोर्सों की सूची एवं जानकारी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू के पोर्टल http%//ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Next Story
Share it