विद्यार्थी सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों से परिचित होंगेः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय व भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ के मध्य शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए एमओयू किया...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय व भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ के मध्य शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए एमओयू किया...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय व भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ के मध्य शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए एमओयू किया गया। बुधवार को अवध विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल और भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० माण्डवी सिंह के बीच शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए समझौता किया गया।
इससे पहले अवध विवि के कुलसचिव डॉ० अंजनी कुमार मिश्र व भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ० सृष्टि धवन ने अनुबंध-पत्र पर हस्ताक्षर किए। मौके पर विवि की कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि इस एमओयू से दोनों संस्थानों के मध्य परस्पर सहयोग मिलेगा।
विद्यार्थी एवं शिक्षक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों से परिचित हो सकेंगे। इसका लाभ उन्हें कॅरियर में मिलेगा। वहीं भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० माण्डवी सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ शैक्षणिक कार्यों में एक दूसरे का सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थी एवं शिक्षक इस एमओयू से लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय संगीत संकायाध्यक्ष डॉ० सृष्टि माथुर, नृत्य संकायाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र दत्त बाजपेयी, विभागाध्यक्ष तालवाद्य डॉ० मनोज मिश्र, डॉ० रूचि खरे, डॉ० सीमा भारद्वाज मौजूद रहे।