दैनिक जीवन में एप्लीकेशन ऑफ एक्पेरिमेंटल डिजाईन महत्वपूर्णः प्रो0 वीएन राय
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में 28वें दीक्षांत समारोह के क्रम में दीक्षांत सप्ताह के अन्तर्गत...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में 28वें दीक्षांत समारोह के क्रम में दीक्षांत सप्ताह के अन्तर्गत...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में 28वें दीक्षांत समारोह के क्रम में दीक्षांत सप्ताह के अन्तर्गत ‘‘एप्लीकेशन ऑफ एक्पेरिमेंटल डिजाईन‘‘ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य वक्ता प्रो. वी.एन. राय, फारमर डायरेक्टर रिसर्च, आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या व विभागाध्यक्ष प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो. सी.के मिश्रा, प्रो. एस.के. रायजादा एवं अन्य सहयोगियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. वी.एन. राय ने विद्यार्थियों के बीच एक्सपेरिमेंटल डिजाईन एवं एप्लीकेशन्स के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए रैन्ड्रोमाइएस्ड ब्लॉक डिजाइंस, स्टेप प्लाट डिजाइंस, लैटिस डिजाइंस, फैक्टोरियल डिजाइंस एंड कांफौन्डिंग डिजाइंन सहित अन्य को दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि रिसर्च एवं डेवलपमेंट में एक्सपेरिमेंटल डिजाईन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सभी विद्यार्थियों को इसके बारे में जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो0 एसएस मिश्र ने एक्सपेरिमेंटल डिजाईन के सांख्यिकी एवं दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूर्व डीन साइंस प्रो. सी.के. मिश्र व प्रो. एस. के. रायजादा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सह आचार्य डॉ. अभिषेक सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पी. के. द्विवेदी सह आचार्य गणित एवं सांख्यिकी विभाग ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. संदीप रावत, आभास कुमार मिश्र, सचिन कुमार, पंकज शुक्ल, प्रियंका श्रीवास्तव, ललित कुमार सहित अन्य का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।