सभी को राष्ट्रीयता व राष्ट्र के प्रति जागरूक होने की जरूरतः प्रो0 राकेश मिश्रा

  • whatsapp
  • Telegram
सभी को राष्ट्रीयता व राष्ट्र के प्रति जागरूक होने की जरूरतः प्रो0 राकेश मिश्रा



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में दीक्षांत सप्ताह के अंतर्गत विश्वविद्यालय स्थित संत कबीर सभागार में सरदार पटेल राष्ट्रीय एकात्मकता केंद्र एवं बीए आवासीय परिसर के संयुक्त संयोजन में राष्ट्र एवं उसका विकास विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय, राजनीति विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो0 राकेश मिश्रा रहे।

उन्होंने छात्रों को राष्ट्रीयता व राष्ट्र से अवगत कराते हुए कहा कि राज्य एक आंतरिक विचार है जिसके परिणाम स्वरूप हम उसकी कल्पना करते हैं। सभी को राष्ट्रीयता व राष्ट्र के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अंकित मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में सरदार पटेल राष्ट्रीय एकत्मकता केंद्र के समन्वयक प्रो0 शैलेंद्र कुमार वर्मा, डॉ0 डी एन वर्मा, डॉ0 अंकित मिश्रा, डॉ0 शिवांश कुमार, डॉ0 स्नेहा पटेल, डॉ0 संदीप कुमार, डॉ0 श्याम बहादुर सहित अन्य छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Next Story
Share it