आर्गेनिक खेती के कई फायदेः प्रो0 संजय पाठक

  • whatsapp
  • Telegram
आर्गेनिक खेती के कई फायदेः प्रो0 संजय पाठक

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभाग में 28वें दीक्षांत समारोह के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार नए अवसर विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. संजय पाठक, निदेशक, आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज ने छात्रों को स्वरोजगार के विषय चर्चा करते हुए कहा कि आर्गेनिक खेती के कई फायदे है। इसमें यदि श्रम की जाएं तो सार्थक परिणाम प्राप्त हो सकते है।

उन्होंने छात्रों को फूलों से अगरबत्तियां व बास की डलिया बनाने की विधि पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र मिश्रा व प्रो. अनूप कुमार ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम भेटकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा. सरिता पाठक द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शालिनी पांडे ने किया। इस अवसर पर डा0 प्रतिभा त्रिपाठी, विनीता पटेल, रत्नेश यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

Next Story
Share it