विकसित भारत संकल्प यात्रा ने सभी को जोड़ने का काम किया हैः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल

  • whatsapp
  • Telegram
विकसित भारत संकल्प यात्रा ने सभी को जोड़ने का काम किया हैः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में दोपहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा का सीधा प्रसारण दिखाया गया। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की मौजूदगी में कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, मुख्य नियंता प्रो0 संत शरण मिश्र सहित अन्य शिक्षक प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं से परिचित हुए। सीधा संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने हर प्रांत के नागरिकों से प्राकृतिक खेती पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें सबका साथ सबका विकास के तहत सरकार सभी का ध्यान दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गांरटी ने सभी को जोड़ने का प्रयास किया है। देश में हर तबके के बीच सरकार की योजनाएं पहुॅचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। इसमें सभी का सकारात्मक जुड़ाव दिख रहा है।

विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प यात्रा से सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे नागरिकों को मिलेगा। इस यात्रा ने बहुत ही कम समय में बड़ी कामयाबी हासिल की है। शुरूआत के 50 दिनों में ही 10 करोड़ से अधिक का आकड़ा पार कर गई है। निश्चित ही इस यात्रा का प्रभाव देशभर के लोगों को एकजुट करने में दिखेगा। मौके पर प्रो0 गंगा राम मिश्र, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 पी0के0 द्विवेदी, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 महिमा चैरसिया, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 स्वाति सिंह, डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह, इंजीनियर शाम्भवी एम शुक्ला, डाॅ0 प्रज्ञा पाण्डेय, डाॅ0 प्रभात सिंह, डाॅ0 मणिकांत त्रिपाठी, आशीष मिश्र, पल्लव पाण्डेय, स्वतंत्र कुमार, प्रवीण मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

Next Story
Share it