गणितीय शोध ग्रन्थ टाइपिंग में लेटेक्स सॉफ्टवेयर अति महत्वपूर्णः डाॅ0 लोक पति त्रिपाठी

  • whatsapp
  • Telegram
गणितीय शोध ग्रन्थ टाइपिंग में लेटेक्स सॉफ्टवेयर अति महत्वपूर्णः डाॅ0 लोक पति त्रिपाठी

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में “लेटेक्स सॉफ्टवेयर” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता गणित एवं कंप्यूटर विभाग, आई.आई.टी, गोवा के डॉ. लोक पति त्रिपाठी रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को लेटेक्स सॉफ्टवेयर से परिचित कराते हुए गणित शोध ग्रंथ कैसे लिखा जाए? इस पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि गणितीय शोध ग्रन्थ टाइपिंग में लेटेक्स सॉफ्टवेयर अति महत्वपूर्ण है। इसका उपयोग विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओ में लाया जा रहा है। गणित शोध पत्र भी इसी सॉफ्टवेयर के टाइप में स्वीकार भी किए जा रहे है। इससे शोधार्थियों को गणितीय ग्रन्थ के टाइप में सरलता होती है।

इस कार्यशाला में गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रो. सी.के मिश्रा ने अतिथि का परिचय कराते हुए उनका स्वागत किया। इससे पहले अतिथि एवं प्रो0 मिश्र, प्रो. एस.के. रायजादा, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. पी.के.द्विवेदी एवं अन्य सहयोगियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शोध छात्र सचिन कुमार ने किया। इस अवसर पर आभास कुमार मिश्र, विनोद कुमार श्रीवास्तव, उमा शंकर शुक्ल, पंकज शुक्ल, प्रियंका श्रीवास्तवा, ललित कुमार, करम जीत, श्रद्धा पटेल, दिशा मिश्रा, मोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।


Next Story
Share it