मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखना जरूरीः डा0 मुकेश पाठक
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में मंगलवार को सिफ्सा एवं एनएचएम के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य विषय...
 Admin | Updated on:27 Feb 2024 10:27 PM IST
Admin | Updated on:27 Feb 2024 10:27 PM IST
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में मंगलवार को सिफ्सा एवं एनएचएम के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य विषय...
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में मंगलवार को सिफ्सा एवं एनएचएम के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डा0 मुकेश पाठक ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति को आंतरिक एवं बाह्य दोनों ही प्रकार से संतुलित करता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का सामाजिक व्यवहार भी कहीं न कहीं मानसिक स्वास्थ्य पर ही निर्भर करता है। व्यक्ति की संतुलित मानसिक स्थिति ही उसे जीवन के नकारात्मक एवं विषम परिस्थितियों से बाहर निकालने में मदद करती है।
कार्यशाला में नोडल अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य संबंधित तथ्यों से जागरूक किया। इसी क्रम में डॉ0 प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि तनाव व चिंता को अपने मित्र व परिवार के साथ साझा करने की सलाह दी। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभात कुमार सिंह ने किया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन पल्लव पांडेय द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्र त्रिपाठी, सीमा तिवारी, पीयूष साहू अभिषेक वर्मा, प्रदीप वर्मा, रंजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
















