निश्चित समयावधि में मानसिक विकार की पहचान जरूरीः डा0 मुकेश

  • whatsapp
  • Telegram
निश्चित समयावधि में मानसिक विकार की पहचान जरूरीः डा0 मुकेश

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में सिफ्सा एवं एनएचएम के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर 19वीं एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के दूसरे दिन बुधवार को जिला चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डा0 मुकेश पाठक ने छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य से जागरुक करते हुए बताया कि किसी भी व्यक्ति के मानसिक विकार की पहचान समय रहते की जा सकती है। निश्चित समयावधि में ऐसे व्यक्ति का उपचार कर समाज के साथ पुनः सामंजस्य स्थापित किया जा सकता है।

कार्यशाला में नोडल अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मानसिक विकार के लक्षणों की पहचान कर इलाज पर जोर दिया। इसी क्रम में डॉ0 प्रज्ञा पांडे ने बताया कि मानसिक तनाव यदि एक नियत समय से अधिक समय तक व्यक्ति के अंदर रहा तो निश्चित तौर पर वह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ हो जाएगा। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन पल्लव पांडे ने किया अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 प्रभात कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में 50 से अधिक प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया एवं उन्हें सहभागिता का प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर डॉ0 स्वतंत्र त्रिपाठी, सीमा तिवारी, आलोक कुमार, माधवेंद्र प्रताप सिंह, पल्लवी पांडे, स्मिता अग्रवाल सुविधा बाजपेई सहित अन्य उपस्थित रहे।

Next Story
Share it